सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

अपराधियों ने आशिर्वाद माइक्रो फिनांस कम्पनी के एजेंटको मारी गोली

Saharsa Times News ::- आज देर शाम बिहार के सहरसा जिले के परमिनियाँ हॉल्ट के समीप बाईक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने आशिर्वाद माइक्रो फिनांस कम्पनी के एजेंट मनोज कुमार को गोली मार कर एक लाख बासठ हजार रुपये छीनने की कोशिश की ।

अपराधी रुपये छीनने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन मनोज के सर में गोली लगी है ।स्थानीय आयुष-अर्णव नर्सिंग होम के आईसीयू में जख्मी भर्ती है ।नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी की हालत गंभीर है लेकिन उसकी जान बचा ली जाएगी ।इस घटना ने एक बार सुस्त सहरसा पुलिस की फिर से पोल–पट्टी खोलकर रख दी है ।इस जिले में अपराधियों की बल्ले–बल्ले है ।जय हो सुशासन की ।

Exit mobile version