विदेश की खबरें
अफगानिस्तान में अमेरिका के ‘महा बम’ हमले में 36 अातंकवादी मरे
SAHARSA TIMES NEWS UPDATE (काबुल 14 अप्रैल (रायटर)) —– अफगानिस्तान में अमेरिका के सबसे बड़े गैर परमाणु बम ‘जीबीयू-43’ से किये गये हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 36 आतंकवादी मारे गये है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दाैलात वजीरी ने बताया कि ‘मदर ऑफ ऑल बम’ के नाम से जाने जाने वाले इस बम की चपेट में आने से आईएस के 36 आतंकवादी मारे गये है। उन्होंने कहा कि इस हमले में किसी भी नागरिक के हताहत हाेने की सूचना नहीं है।