सोनबरसा से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट —— आंधी तुफान ने कई दिनों से कोहराम मचा दिया है. बीते सोमवार रात की आंधी पानी और बीते कल की तेज हवा ने प्रखंड क्षेत्र के दो तीन पंचायतों में भारी तबाही मचायी है।
आंधी से विशेष कर बसनही थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर, सहशौल पंचायत के कई टोला में दर्जनों घर धराशायी हो गए था तथा आम, कंदम्ब के वृक्ष, बिजली के पोल तथा कई एकड़ पछतिया मक्का को भारी क्षति पहुँची है। साथ ही कल के तेज हवा से स्थानीय डी.बी. रोड में पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा.