सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

आंबेडकर जयंती को लेकर जदयू की अहम बैठक

आशीष कुमार सिंह की रिपोर्ट —-  बीते शनिवार  को जनता दल युनाइटेड की एक एहम बैठक शहर के रेनवो रिसेट में की गई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रमोद सादा ने किया. अध्यक्ष अतिथि के रूप में सहरसा के जदयू जिला अध्यक्ष धनिकलाला मुखिया ने अगामी होने वाले श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आंबेडकर  जयन्ती पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बिच गंभीरता  पूर्वक चर्चा की गई. प्रमोद सादा ने कहा की बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू जो हुआ है वह वह पुरे बिहार की जनता इस फैसले से बहुत ज्यादा खुश हैं. इस खबर की चर्चा भारत के अन्य राज्यों में भी हो रहीं है. वहीं प्रमोद सादा ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की.
Exit mobile version