सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

इंटर परीक्षा परिणाम के विरोध में जाप का ताला बंदी

चन्दन सिंह की रिपोर्ट——-बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में हुए धांधली और अनियमता के खिलाफ राज्‍यभर के तमाम कॉलेज व विवि को जन अधिकार छात्र परिषद की अगुआई में बंद कराया गया। 

मधेपुरा लोक सभा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस प्रकरण की न्यायिक जांच, तीन विषयों में कंपार्टमेंटल परीक्षा, पुनर्मूल्यांकन तथा निःशुल्क स्क्रूटनी और सभी आठ लाख छात्र छात्राओं के कॉपी को इंटरनेट पर ऑनलाइन किया जाए, तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा।

सांसद श्री पप्पू यादव जी ने अशोक चौधरी के अब तक कार्यकाल में हुए BSSC पेपर लीक और इंटर टॉपर घोटाला के जांच सी. बी. आई से कराने की मांग की।

Exit mobile version