सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

एक और बेटी को दरिंदों ने कर दी निर्मम हत्या

गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-
सोनवर्षा राज स्थानीय थाना क्षेत्र के काशनगर ओपी अन्तर्गत फतेहपुर गांव के बहियार में मकई खेत से एक विवाहित महिला का अधजली शव क्षत-विक्षत अवस्था मे गुरुवार की शाम को मिली है । शव के मिलते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गई । शव की पहचान मृतक महिला के पिता ललित कुमार तांती की पुत्री पूजा देवी के रूप मे किया गया है जो की मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के बाग नौलखा गॉव की थी ।
मृतक महिला का ससुराल फतेहपुर ही था । मृतक के परिजनो के द्वारा ससुराल वाले पर दहेज के खातिर हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया जा रहा है । घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला के पिता ललित कुमार तांती न अपनी बेटीे पूजा की शादी वर्ष  2009  के मार्च महीने मे हिन्दु रिति रिवाज के तहत काशनगर ओपी क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी गणेशी तांती के पुत्र पवन तांती के साथ किया था । उसके बाद से पूजा के ससुराल पक्ष वालो के द्वारा दहेज के रूप मे पैसे की मांग कर बार बार प्रताड़ित किया जाता था ।
बिते  22 मई को पूजा  अपने मायके वालो को फोन पर मारपीट करने की सूचना दिया । जिसके बाद मृतक के पिता ललित कुमार तांती पहले  अपने दोनो पुत्र को भेजा तो ससुराल पक्ष वालो के द्वारा घर छोड़कर भागने की बात कहा । जिसके बाद  27 को ललित खुद पहुंच कर  अपने दमाद पवन तांती सहित परिवार वालो को खोजने की बात कहा । लेकिन बिते बुधवार को फतेहपुर गांव के ग्रामीणो के द्वारा सूचना दिया कि आपकी पुत्री का शव फतेहपुर मध्य विद्यालय से दक्षिण बहियार में है ।
जिसके बाद मृतक महिला के पिता ललित कुमार तांती ने फतेहपुर गांव पहुच कर शव को खोजने लगा । तो  उक्त बहियार के में प्रभाष सिंह के मकई खेत से अधजली शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद किया गया । जबकि शव के समीप से एक बोरा था ! जिसमें कुछ बाल वही बगल मे पायल व कपड़ा मिला ।जिससें शव की पहचान की गई । घटना की जानकारी मिलने के बाद काशनगर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए है !

Exit mobile version