ऐतिहासिक श्रावणी मैत्री शोभा यात्रा का हुआ आयोजन…..
सैंकड़ों युवाओं ने अपनी भागीदारी देकर रचा इतिहास…..
घंटों जय श्री राम , हर–हर महादेव और जय महाकाल के नारों से गूंजता रहा सहरसा…..
चन्दन सिंह की खास रिपोर्ट—- सहरसा : वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह के संयोजन में बिहार के सहरसा में आज श्रावणी मैत्री शोभा यात्रा का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन हुआ जिसमें सैंकड़ों की तायदाद में युवाओं ने ने शिरकत की ।यह शोभा यात्रा कचहरी स्थित मां दुर्गा के प्रांगण से निकाली गई जो शहर के कई मार्गों से होते हुए शंकर चौक स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त हुई ।जहां सभी ने जलाभिषेक किया ।पूरा शहर जय श्री राम,जय महाकाल और हर–हर महादेव के पुनीत नारे से गूंजता रहा । युवाओं का जत्था चार पहिया वाहन,बाईक सहित पैदल इस कारवां के घण्टों साझीदार बने रहे .
इस कार्यक्रम में मां सीता–श्रीराम,हनुमान और शिव –पार्वती की झांकी भी निकाली गई । मासूम नौनिहाल भगवान की किरदार में थे ।इस महान शोभा यात्रा में कई सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
इस कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में राधा कृष्ण त्यागी,अनुज शारदाकान्त झा,नन्हें सिंह,हनी चौधरी, संगम सिंह, राजा चौधरी,करण अवस्थी,राजा श्रीवास्तव, रितेश हन्नी,चन्दन सिंह,विवेक सिंह,सन्नी चौधरी, अमित कुमार अमर, संजीव सिंह, जीतू सिंह, रौशन झा कौशल क्रांतिकारी, संकेत सिंह, नंद राज, मौसम यादव, अमित यदुवंशी, प्रणव झा, सुमित यादव, जग्गा यादव, रमाशंकर भगत, प्रिंस कुमार सिंह, टिंकू सरकार, गोविंद सिंह, सत्यम कुमार सिंह, रतन वर्मा, अनिमेष कुमार सहित अपने सैंकड़ों भाईयों का विशिष्ट और महानतम सहयोग रहा ।पूछे जाने पर कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सह प्रखर समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे इस कार्यक्रम का मकसद था समाज में मिल्लत, भाईचारा, प्रेम,सहयोग,सहकार और आपसी सद्भाव कायम रखना ।हम शालीन,शौम्य, शांतिप्रिय और रिश्ते को जीने वाले हैं ।हमारी आज की यह शोभा यात्रा फ़िल्म की कास्टिंग थी ।ट्रेलर और पूरी फिल्म अभी बांकी है ।