
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —— आज कहरा प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में फ्रेंड्स आफ आनंद के बैनर तले हजारों की संख्या में एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसमे जनता को हो रही समस्याओं को लेकर फ्रेंड्स आफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता किया.
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राष्ट्रीय महासचिव राजन आनन्द सह हम (से0) के युवा प्रदेश महासचिव ने कहा की जबतक प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार पर नकेल नहीं कसा जायेगा और हमारी मांगे पूरी नहीं होता तबतक यह आन्दोलन निरंतर चलता रहेगा आज प्रखंड स्तर पर यह धरना था कल जिला तक पहुंचेगा.
इस मौके पर अजय कुमार बबलू , हम (से0) के नगर अध्यक्ष मनन कुमार सिंह, पूर्व ज़िला पार्षद प्रवीण आनन्द , कहरा प्रखण्ड के समिति सदस्य पंकज कुमार सिंह, हिन्दू युवा संगठन “सहरसा “के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित आनन्द मौजूद थे.