
कोसी इलाके में खुशी की लहर……
पटाखे चला,रंग–गुलाल लगा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न…….
गंगजला चौक पर जदयू कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब……
चन्दन सिंह की रिपोर्ट—–
एनडीए में नीतीश कुमार के शामिल होते ही कयासों का यह बाजार गर्म था की कोसी के विकास पुत्र दिनेश चंद्र यादव को उनकी वरिष्ठता और शालीन स्वभाव की वजह से सरकार में जगह मिलेगी ही ।