एक महिला पुलिस कर्मी घायल सहरसा
संदीप सुमन की रिपोर्ट——- महिषी थाना क्षेत्र के तेघराह गांव स्थित कोसी पुनर्वास की जमीन को खाली कराने दल- बल के साथ पहुँचे अंचल अधिकारी व पुनर्वास पधाधिकारी को उग्र ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। उग्र ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर करवाई के विरोध में पथराव किया जिसमें अंचलाधिकारी रमण कुमार वर्मा,व पुनर्वास पधाधिकारी बाल-बाल बच गए लेकिन पथराव में एक महिला पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गयी।
घायल महिला पुलिसकर्मी जूही कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है। अचानक की गयी करवाई के संबंध में महिषी के अंचल अधिकारी ने बताया कि जमीन खाली करने के लिए संबंधित लोगों को दो माह पहले ही जिला प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है ।
उन्होंने बताया कि जिन लोगो ने उक्त सरकारी जमीन पर अनाधिकृत रूप से वर्षो से कब्जा कर रखा है उन सभी को पास के गांव में अपनी-अपनी जमीन व घर है। वहीं करवाई से पीड़ित लोगों ने बताया कि इस जमीन पर हमलोग वर्षो से रह रहें है जिसका हमारे पास कागजात भी है । निवास कर रहे सभी लोग प्रत्येक वर्ष रशीद कटा कर लगान भी देते हैं। बावजूद इसके प्रशासन ने जबरजस्ती हमलोग दलित-महादलित के घर को जे सी भी मशीन से तोड़ कर हटा दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि अचानक ठंड के दिनों में की गयी प्रशासन की यह करवाई अमानवीय और अव्यवहारिक है।