सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

कौन बन सकता है मंत्री——– 

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —– आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बहुत ही अहम दिन रहा महागठबंधन टूटने के बाद आज बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना था जिसे जिसमे विजय हुए.

माना यह जा रहा है की बहुत जल्द ही नये दोस्त बीजेपी के साथ एक बार फिर मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।  कयाश ये लगाया जा रहा है कि जदयू के खेमे से कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. मंत्री पद को लेकर जो संभावनाये बन रही है वो इस प्रकार है (इसे आप अंतिम निर्णय मत समझे)  


बीजेपी दल से बनने वाले ऊँचे कद के नेताजी ….  


नीतीश के खेमे से कद्दावर मंत्री जो है वर्तमान में वही रहने का संकेत है.

Exit mobile version