खमोती बरियारपुर उत्तरी टोला तक पथ निर्माण का शुभारंभ

निरंजन कुमार की रिपोर्ट———
85 लाख की लागत से मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत खमोती बरियारपुर उत्तरी टोला तक पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ पूर्व सांसद मंत्री सह विधायक दिनेश चंद्र यादव ने किया. शुभारंभ के उपरांत पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव की अध्क्षता व मुखिया ललन यादव के मंच संचालन में चले महत्त्ती सभा को विधायक दिनेश चंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा की बरियारपुर के लोगो को खमोती जाने के लिए पहले धूम कर एक किलो मीटर जाना पड़ता था इस सड़क के निर्माण हो जाने से 5 मिनट में बरियारपुर के लोग खमोती चले जाएगे.
वही उन्होंने कहाँ की गोवर्धन पुर जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था वही मुसरनिया के लोगो को भी परेसानी होती थी इस परेसानी अब नही होगी. जिसके लिए बरियारपुर स्कूल से पश्चिमी टोला तक पक्की सड़क का निर्माण 1 करोड़ 30 लाख की लागत से कराया जाएगा सड़क किनारे निवास कर रहे महादलित लोगो को अनुमंडल पदाधिकारी से बासगीत पर्चा दिलाया जाएगा. उन्होने कहाँ की खमोती पंचयात में अनुमंडल कार्यालय, डी.एस.पी. कार्यालय, रजिस्टार कार्यालय, जेल सहित अन्य कार्यालय होने का सोभाग्य मिला है. सरकार हर टोले में सड़क व बिजली पंहुचा रही है. इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में यहां के मतदाताओं ने अपना पूरा समर्थन दिया इसके लिए मैं यहां की जनता को मैं धंयवाद देता हूं. इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ज़िप उपाध्य्क्ष छत्री यादव संवेदक बबलू जय शंकर सिंह दधर्मवीर सिह शमशाद आलम रेवती रमन सिह सोहन झा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाह कमरा प्रखंड अध्यक्ष धिरेंद्र यादव अकलू दास गरीब दास मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव वीरेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे