सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 10 बच्चे डूबे, 9 के शव बरामद

सहरसा टाईम्स :— भागलपुर बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव के पास सड़क किनारे एक पोखर में रविवार की दोपहर बाद गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दर्जन भर बच्चे डूब गये. इनमें 9 बच्चों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को किसी तरह जिंदा निकाल लिया है. 

स्थानीय लोगों का कहना है की दोपहर मूर्ति विसर्जन के दौरान काफी संख्या में लोग थे। पोखर में प्रतिमा ले जाने के दौरान कुछ बच्चे गहरे पानी में चले गये। इसके बाद बच्चे डूबने लगे। यह देख घाट पर अफरातफरी मच गयी। कई लोगों के डूबने की सूचना पर लोग भागते हुए पोखर पर पहुंचने लगे। खासकर जिन घरों के बच्चे थे वे घटना की सूचना मिलते ही बदहवास हो गये और किसी तरह घाट पर पहुंचे।

Exit mobile version