
नगर निकाय चुनाव की गर्माहट तेज/प्रत्याशी के समर्थकों की उमड़ी भीड़/नॉमनेशन का आज दूसरा दिन

मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट—— नगर निकाय चुनाव का गर्माहट धीरे–धीरे दिखने लगा हैं. आज नामांकन के दुसरे दिन सहरसा नगर निकाय के वार्ड नं०-08 गाँधी पथ, सहरसा से गीता देवी पति-रतन दास ने भी वार्ड चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल किया। वार्ड प्रत्याशी गीता देवी पति-रतन दास के निजी आवास गाँधी पथ,वार्ड नं०-08 से वार्डवाशियों के समर्थन और आशीर्वाद के साथ सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंची.
मौके पर रतन दास, हरियर गुप्ता, रेशमा शर्मा, संतोष कुमार, करण कुमार, चंदन कुमार, श्रवण कुमार, कुणाल कुमार, मो० शाहनवाज अंसारी, चंदन, विवेक कुमार, टुनटुन, काजल कुमारी, यस राज, सुनैना देवी, रीमा देवी, कुन्दा देवी, नीलम, ऐलन, बबीता कुमारी, लीला देवी, आशा देवी और सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।