सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

घटिया निर्माण कार्य पर लगी रोक

अमित कुमार अमर की रिपोर्ट—–

जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत में करोड़ों की लागत से बन रहे नगर सरकार भवन में संवेदक के  द्वारा लोकल बालू सहित घटिया सामग्री  का प्रयोग  एवं घटिया निर्माण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह  ने निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगा दी ।अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने चल रहे निर्माण कार्य का आज औचक निरीक्षण किया. यहां बताना लाजमी है कि  नगर पंचायत में जिला शहरी विकास अभिकरण विभाग द्वारा 1करोड़ 22 लाख 52 हजार की लागत से बन रहे दो मंजिला प्रशासनिक भवन व नगर सरकार भवन निर्माण कार्य में संवेदक सुरेश साह द्वारा लोकल बालू सहित घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था ।

अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया जहां उन्होंने देखा की संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में लोकल बालू सहित घटिया सामग्री का  प्रयोग किया जा रहा है वही निर्माण कार्य स्थल पर विभाग द्वारा नियुक्त  जूनियर इंजीनियर उपेंद्र प्रसाद भी अनुपस्थित थे  उन्होंने तत्काल घटिया निर्माण को लेकर  जिलाधिकारी सहरसा को अवगत कराया वही उन्होंने बख्तियार पुर थाने में सूचित कर निर्माण कार्य स्थल पर पुलिस के नियुक्ति  करने के निर्देश दिए इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लोकल बालू व घटिया निर्माण को लेकर भवन निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है साथ ही एक्सक्यूटिव  इंजीनियर की मौजूदगी में निर्माण कार्य की जांच की जाएगी एवं संवेदक सुरेश साह के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Exit mobile version