
परेशनियों का सामना यहाँ की जनता कर रही है नेताओं को लक्जरी गाड़ियों से तो ये दिखाई ने देता है. जलजमाव के विरोध में घतियागाछी के पास मुख्य मार्ग को आज बंद कर विरोध जताया गया. जिसमे घंटों तक पुलिस की गाड़ी को भी रोककर रखा गया. इस तस्वीर को आप देख कर खुद अंदाजा लगा सकते है इस क्षेत्र में रहने वालों और इधर से गुजरे वालो की क्या दुर्दशा होती होगी.