सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

चौकिये मत ये हटियागाछी का मुख्य मार्ग है ….

कुछ मिनटों की बारिश से सहरसा पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है. एक तरफ सरकार के दावे मॉडल शहर बनाने का है तो दूसरी तरफ लोगो की जान आफ़त में आ जाती है. सहरसा जिले का कई मुख्य मार्ग इस वर्षात के पानी से पूरी तरह से अवरुद्ध है.

परेशनियों का सामना यहाँ की जनता कर रही है नेताओं को लक्जरी गाड़ियों से तो ये दिखाई ने देता है. जलजमाव के विरोध में घतियागाछी के पास मुख्य मार्ग को आज बंद कर विरोध जताया गया.  जिसमे घंटों तक पुलिस की गाड़ी को भी रोककर रखा गया. इस तस्वीर को आप देख कर खुद अंदाजा लगा सकते है इस क्षेत्र में रहने वालों और इधर से गुजरे वालो की क्या दुर्दशा होती होगी.  इस तस्वीर को देखीय सहरसा जिले अतिव्य्स्तम मीर टोला बनगाँव रोड की सड़क है। मिनटों की बारिश में जलमगन हो जाती हैं और उसके बाद जो होती वह इस तस्वीर से आप खुद समझिय.

 

Exit mobile version