सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

जाप(लो) ने किया राज्‍यभर में शिक्षा मंत्री के कार्यक्रमों के विरोध का एलान

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—-जनाधिकार पार्टी (लो) इंटरमीडिएट छात्रों के साथ हुए नाइंसाफी के खिलाफ आजकाला दिवस मनाई। इसकी जानकारी पार्टी के प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने दी। श्री अहमद ने बताया कि जन अधिकार पार्टी (लो) और जन अधिकार छात्र परिषद ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की संवेदनहीनता का विरोध करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता और राज्‍य भर के छात्रों से अपील है कि वे शिक्षा मंत्री के किसी भी कार्यक्रम में शामिल न हो। साथ ही काला झंडा दिखा कर अपना विरोध दर्ज कराएं।
श्री अहमद ने कहा कि शिक्षा मंत्री इंटर रिजल्‍ट के बाद खामोशी से तमाशाई बने हुए हैं। उन्‍हें बिहार के लाखों छात्रों से कोई मतलब नहीं है। उन्‍होंने शिक्षा मंत्री पर अपना हित साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री सरकार और पार्टी में खुद को स्‍थापित रखने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति में लगे हुए हैं।
बिहार के लाखों छात्रों का भविष्‍य अधर में लटक गया है और करोड़ों छात्रों को उनके विभाग की लापरवाही की वजह से आज देश भर में जिल्‍लत झेलनी पड़ रही है। मगर फिर भी उन्‍हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
उन्‍होंने शिक्षा मंत्री और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्‍यक्ष की बर्खास्‍तगी की मांग करते हुए फिर से इंटर की परीक्षा परिणामों में हुई धांधली की न्‍यायिक जांच, कॉपी पुनर्मूल्यांकन और सभी आठ लाख छात्र – छात्राओं के कॉपी को इंटरनेट पर अपलोड करने की मांग की।

Exit mobile version