कोशीसहरसा

तेजस्वी ने दी कड़ी चेतावनी

बिहार  विधानसभा चुनाव के लिए मतदान  तीन चरणों में समाप्त होते हैं एग्जिट पोल ने तूफान ला दिया है। सभी एक्जिट पोल महा गठबंधन के पक्ष में बहुमत दिया है। 10 को मतगणना परिणाम कोलेकर तेजस्वी ने अपने दलों के लिए सख्त चेतावनी जारी की है।

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों, उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार के साथ हमें स्वीकारना होगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंद्वियों  अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी भी कीमत पर पार्टी को स्वीकार नहीं होगा। पार्टी के उत्साहित कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी गई है इस तरह की घटना न हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

इसके साथ ही राजद ने अपने कार्यकर्ताओं को याद दिलाते हुए लिखा कि राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें कि 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी आए, आपकी राजनीति की परिधि अथवा केंद्र में, लक्ष्य अथवा मार्ग में केवल जन सुविधा और जन उत्थान ही हैं और रहेंगे। एग्जिट पोल के बाद महागठबंधन समर्थकों, खासकर राजद समर्थकों में उत्साह  है। सभी अभी से ही चुनाव परिणाम के दिन दिवाली मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसी के बाद राजद ने अपने समर्थकों के लिए यह सख्ती भरा फरमान जारी किया  है।

Related Articles

Back to top button
Close