चन्दन सिंह की रिपोर्ट –—— नगर परिषद् के चालीसों वार्डों में सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड न० 22 देखा जा रहा है. इस वार्ड में एक से एक उम्मीदवार किस्मत अजमा रहा है. सभी प्रतिनिधियों का समर्थक सभी से गुप्तगु कर रहे है.
इस वार्ड के वर्तमान उमीदवार श्री घनश्याम जी की पत्नी संजना देवी कलम और दवात छाप से है. दूसरा उम्मीदवार गुलनियाज जी टिंकू जो की पिछले बार दुसरे पायदान पर थे उनकी माँ बीबी रेहाना खातून जी वायुयान छाप से है. तीसरा उम्मीदवार महबूब अली केसर की बेगम साजिया केशर जिनका छाप मेज टेबुल है. चौथा उम्मीदवार पूजा देवी पति संदीप कुमार सन्नी की भाभी है जिनका छाप पतंग है और पाँचवा उम्मीदवार श्रीमती रंजना सिंह पति – संजय सिंह जिनका छाप ताला चाबी है.
सबसे महत्व पूर्ण बात यह है की ताला चाबी छाप के उम्मीदवार श्रीमती रंजना सिंह शुरूआती दौर से ही राजनीति में अहम् किरदार निभाते आ रही है. रंजना रंजना सिंह दुसरे वार्ड से आ कर वार्ड संख्या 22 में विकास के नाम पर अपना किस्मत आजमा रही है. रंजना सिंह के वार्ड संख्या 22 से चुनावी विगुल बजते ही इस वार्ड के प्रतिनिधियों में खलबली मच गई.
जब हमने इस वार्ड के मतदाताओं को टटोला तो अधिकांश का झुकाव भी रंजना सिंह ताला चाबी छाप के तरफ ज्यादा दिखी। आपको बता दे कि इस वार्ड कि सबसे अहम समस्या रास्ता का है। अली नगर होकर मासोमात पोखर होते हुई मुखमार्ग पर निकलने वाला रास्ता अवरुद्ध है। लोगो का साफ तौर पर कहना है कि जी इस रास्ता के मुद्दे को समाप्त करेगा वोट उन्ही को देंगे।