SAHARSA TIMES NEWS—- सहरसा रेड क्रोस सोसाइटी के सभागार में जिला स्तरीय PCV वर्कशॉप का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला WHO के सहयोग से क्या गया जिसका विधिवत उद्घाटन सहरसा जिलाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियल जी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया.
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा की सहरसा जिले में केंद्र सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत PCV वैक्सीन बच्चों को निः शुल्क दिया जायेगा. साथ ही कहा की भारत सरकार ने इस योजना का शुभारंभ सहरसा से करने का निर्णय लिया है.
क्या है PCV वैक्सीन — नवजात शिशुओं को निमोनिया से बचाने के लिए, निमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (PCV) टिका लगता है। ताकि उन्हें निमोनिया के खतरे से बचाया जा सकें। ऐसा इसलिए क्योंकि नवजात में निमोनिया होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा होती हैं. निमोकोकल टिके के बाद निमोनिया होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।