सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

नीतीश की दमनकारी नीति पर युवा राजद ने किया पुतला दहन

सहरसा राजा कुमार की रिपोर्ट:– जिले के मुख्यालय स्थित स्थानीय शंकर चौक पर शनिवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन किया। जिला युवा राजद के अध्यक्ष गोविंद दास तांती के अध्यक्षता में पुतला दहन किया गया। गोविंद दास तांती ने कहा कि आज बिहार में गिरती हुई विधि व्यवस्था समाज में भय का माहौल बना हुआ है, और गरीबों को सरेआम शोषण जाता है।

बखरी के राजद विधायक उपेंद्र पासवान पर जानलेवा हुआ था।जो गरीब मजदूर मिस्त्री बेरोजगार हो गया है ,भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं ,घर मकान बनाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।बिहार के लोग को आतंक पर भय के माहौल बना हुआ है,लोगों जीने पर मजबूर हैं और आश्रित है कि कब किस के साथ कौन सा घटना हो जाए या आम जनमानस में सोचने पर मजबूर होकर भयाक्रांत की जिंदगी जी रहे हैं । इसी के विरोध में युवा राजद द्वारा पुतला दहन किया गया ।साथ ही गरीब दलित असलियत पिछड़े विरोधी सरकार इसकी मांग करती है। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर, युवा राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत, जिला प्रवक्ता मुकेश यादव ,कहरा राजद प्रखंड अध्यक्ष दुलारचंद यादव, नगर अध्यक्ष बजरंग गुप्ता ,सलखुआ अध्यक्ष रणवीर कुमार यादव, सत्तर अध्यक्ष विवेक कुमार रिंकू, मीडिया प्रभारी रितेश कुमार हनी, प्रधान सचिव मजलिस आलम ,सचिव शब्बीर आलम ,शशि शेखर ,ज्ञानेंद्र सिंह, मनोज यादव ,आलोक यादव, शंकर कुमार ,शशि, मन्नू यादव ,अमित, बिट्टू यादव ,बिहारी यादव, निरंजनी चौधरी, सुभाष चरण ,बृजेश कुमार ,रमेश कुमार ,रमन ,विनोद यादव, सुभाष चंद्र सुमन, राहुल यादव ,अरुण यादव ,दिलीप यादव, आदि लोग भी मौजूद थे।।

Exit mobile version