कोशीदेश की खबरें
‘पद्मावत’ फिल्म पर करणी सेना की थियेटरों को धमकी…

SAHARSA TIMES (नयी दिल्ली 10 जनवरी(वार्ता ) :: श्री राजपूत करणी सेना ने विवादास्पद फिल्म ‘पद्दमावत’ को रिलीज करने वाले थियेटरों को हानिकारक परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए सरकार से इसे देश भर में प्रतिबंधित करने की मांग की है।
संगठन के लोकेंद्र सिंह कल्वी ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे फिल्म के नाम में बदलाव और कुछ दृश्यों को काटने से संतुष्ट नहीं है क्योंकि नाम बदलने से इसमें दिखाया गया इतिहास नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा ,‘इस फिल्म को पुरानी रीलों में बंद करके जला देना चाहिए।’