बिहार की खबरें

पीएम की वीसी की वजह से टला दौरा,बिहार डीजीपी मंगलवार को जाएंगे मुंगेर के कंटेन्मेंट जोन

पीएम की वीसी की वजह से टला दौरा,बिहार डीजीपी मंगलवार को जाएंगे को मुंगेर के कंटेन्मेंट जोन

Exclusive पटना (बिहार) : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडये, सोमवार को कोरोना संक्रमण के सबसे खतरनाक जोन में तब्दील बिहार के मुंगेर के दौरे पर जाने वाले थे । लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये होने वाले विशेष संवाद की वजह से उन्हें अपना यह विशेष दौरा रद्द करना पड़ा है ।राज्य पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्तेश्वर पांडेय अब मंगलवार को मुंगेर के दौरे पर रहेंगे । इस दौरे के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, कंटेन्मेंट जोन में हर बिंदु की जाँच करेंगे और प्रोटोकॉल का किस तरह से मेंटेन हो रहा है,इसकी भी पड़ताल करेंगे । इस दौरान उन्हें जो दिशा निर्देश देने की जरूरत होगी, वे मुंगेर के डीएम, एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों को देंगे । सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार, तमाम निरीक्षण और आवश्यक काम के बाद, डीजीपी मुंगेर सर्किट हाउस में, समीक्षा बैठक भी करेंगे । राज्य पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से जो जानकारी हमें मिली है, उसके मुताबिक, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडये मंगलवार को, सबसे पहले मुंगेर जिला मुख्यालय पहुँचेंगे, जहाँ मुंगेर डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह से मिलकर कंटेन्मेंट जोन के निरीक्षण की रणनीति बनाएंगे । प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनका सबसे अधिक फोकस जमालपुर पर रहेगा, जहाँ पर सौ से अधिक कोरोना पॉजेटिव के मामले आये हैं । वे इस कंटेन्मेंट जोन के तमाम विन्दुओं को परखेंगे और प्रोटोकॉल को किस तरह से मेंटेन किया जा रहा है, इसपर अपनी खास नजर रखेंगे । इस कड़ी में यह बताना बेहद लाजिमी है कि बीते 6 मई को डीजीपी ने जमालपुर के थानेदार रंजन कुमार से खूब बातें की थी । रंजन कुमार को डीजीपी ने खूब शाबाशी देते हुए, उनका हौसला बढ़ाया था । थानेदार रंजन कुमार की डॉक्टर पत्नी इस कोरोना युद्ध में, पटना के एक अस्पताल में अपनी सेवा दे रही हैं । यह साफ तौर पर जाहिर है कि डीजीपी, रेड जोन की अपनी इस यात्रा के जरिये कोरोना वॉरियर्स से मिलना चाहते हैं, प्रोटोकॉल का मेंटेन देखना चाहते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि वे कोरोना वॉरियर्स से मिलकर, उनकी जमकर हौसला आफजाई करना चाहते हैं । सूत्रों के मुताबिक डीजीपी गुप्तेश्वर पांडये, सभी जगहों से घूमकर मुंगेर सर्किट हाउस आएंगे । यहाँ पर डीएम,एसपी सहित सभी प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक करेंगे । इन तमाम प्रक्रियाओं के बाद वे मीडिया से रूबरू होंगे । कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि मीडिया के प्रश्नों के जबाब देने के बाद, वे निकटवर्ती कई इलाकों का दौरा करते हुए, वापिस पटना लौटेंगे ।

Related Articles

Back to top button
Close