सहरसा टाईम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट— बिहार के सहरसा के सराही मुहल्ले में गाँधीपथ निवासी विकास नाम के युवक को बीते 14 फरवरी की रात में गोली मारने वाला विवेक सहरसा पुलिस के कब्जे में ।
जख्मी विकास का आयुष-अर्णव नर्सिंग होम में हो रहा है ईलाज ।
सदर थानाध्यक्ष आर.के.सिंह की बड़ी कामयाबी ।