सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

पुलिस प्रशासन के विरोध में जनधिकार पार्टी का धरना

सुदीप सुमन की रिपोर्ट —–  मंगलवार को स्थानीय सुपर बाजार के प्रांगण में जनाधिकार पार्टी (लो)ने पुलिस, प्रशासन के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया। पार्टी के नेताओं ने सहरसा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उसे निकम्मी औऱ लापरवाह करार दिया। धरना में मौजूद जाप नेताओं ने कहा कि एक माह हो गए महिला नेत्री संजना तांती को गायब हुए लेकिन पुलिस कुछ भी पता नहीं लगा पायी। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। पुलिस की लापरवाही से ही जिला में अपराध बढ़ रहा है साथ ही अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।

वक्ताओं ने कहा कि लगातर पान तांती समाज के नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं को ही अपराधी निशाना बना रहें है। वहीं सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है। दो वर्ष पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भेरधड़ी गांव में राजद के युवा नेता की हत्या अपराधियो ने कर दिया था। अब महिला नेत्री सह विधानसभा चुनाव कि पूर्व प्रत्याशी संजना तांती अचानक से गायब है। धरना के माध्यम से जाप नेताओं ने नीतीश सरकार को कानून वयवस्था के मुद्दे पर जम कर घसीटा और कहा कि बिहार सरकार की कानून वयवस्था पूरे सूबे में हाशिये पर है। धरना प्रदर्शन के बाद जाप का एक शिष्ट मंडल जिलाधिकारी कार्यालय जा कर मांगो से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सोपा ।धरना में जाप नेता शैलेन्द्र शेखर, हरिहर गुप्ता,मनोज यादव,समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

Exit mobile version