सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

पूर्व नगर उपाध्यक्ष रोशनआरा ने किया नामांकन

अमित कुमार अमर की रिपोर्ट—-

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में
नगर पंचायत चुनाव को लेकर  नामांकन के छठे दिन  यानी बुधवार को शहरी निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लिए कुल 30 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार साह के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया । अनुमंडल कार्यालय के आस-पास साहित अनुमंडल परिषर में प्रत्याशियों के समर्थकों से काफी भीड़ भाड़ ओर गहमा गहमी रही ।अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुमन साह ने बताया कि वार्ड नंबर 08से रौशन आरा ने अपने को 2 प्रस्तावक के साथ नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है ।

वहीं जब हमारे संवाददाता को प्रत्याशी रौशन आरा ने बताया कि वार्ड नंबर 8 के सर्वांगीण विकास के लिए ही मैं चुनाव में उतरी हूँ  ओर मैं अपने वार्ड के साथ साथ नगर पंचायत का संपूर्ण विकास को  पहली प्राथमिकता दूंगी, आगे उन्होंने बताया कि वहीं  वर्ष 2012 के नगर पंचायत के चुनाव में भी भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज किया किया था । नामांकन के उपरांत सैकड़ों समर्थकों के साथ वार्ड में घूम घूम कर मतदाताओं से मिलकर अपना आशीर्वाद मांगा। नामांकन कक्ष में अवर निर्वाची पदाधिकारी पवन कुमार अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित संजय कुमार मौजूद थे नामांकन में कोई अप्रिय घटना ना हो उसकी  व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष उमाकांत कामत, विजय ठाकुर पुलिस बल के साथ तैनात थे वहीं नामांकन के लिए 28 अभ्यर्थियों का एनआर काटा गया। वहीं 19 से 27 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी आैर नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा  की तिथि 28 से 29 अप्रैल तक रखी गई है ।

फोटो

Exit mobile version