पूर्व सांसद आनंद मोहन को पूर्णिया केन्द्रीय जेल स्थानांतरण सरकार की षड्यंत्र—– चेतन आनन्द
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ——- बीते कल पूर्व सांसद आनंद मोहन को सहरसा मंडल कारा से पूर्णिया स्थानांतरण किए जाने पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद समेत अन्य संगठनों ने सरकार की कड़ी निंदा की. शहर के स्थानीय रेनबो रिसोर्ट में प्रेस वार्ता कर नेताओं ने इसे राज्य सरकार की षड्यंत्रपूर्ण कार्रवाई करार देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।बैठक में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चेतन आनंद ने कहा कि मेरे पिता के विरुद्ध लगातार की जा रही दमनात्मक कार्रवाई के कारण परिवार के लोगों का जितना आंसू बहा है आज न तो कल नीतीश कुमार को उसकी कीमत चुकानी होगी। इसके लिए हम जन अदालत में जाएंगे। साथ ही कहा की आनंद मोहन दमनकारी निति का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. इस मुद्दे पर जल्द ही राज्य कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें आंदोलनात्मक निर्णय लिए जाएंगे।
इस मौके पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष अजय कुमार बबलू, कांग्रेस नेता गुणेश्वर प्रसाद सिंह, सीपीआई जिला सचिव सह जिला पार्षद ओमप्रकाश नारायण, हम सेक्यूलर के रामरतन ऋषिदेव रालोसपा अरूण गुट के जिलाध्यक्ष मो. मंसूर आलम, हम नेत्री अनिता कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य पंकज कुमार सिंह, हम नेता राजन आनंद, मुकुल भारती, मनोज कुमार मुंशी, संतोष सिंह, अली भुट्टो खान, रमेश शर्मा, हयात खान मो. सनवार आदि मौजूद रहे।