सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

प्रमुख को तरजीह नही देना विधायक को पड़ा महँगा….

अमित वत्स की रिपोर्ट —– शिलापट्ट पर स्थानीय प्रमुख का नाम नही लिखवाना विधायक को पड़ा महंगा !

बिना उद्घाटन किये ही आक्रोशित भीड़ से जान बचाकर भागना पड़ा स्थानीय पुलिस विधायक अनिरुद्ध यादव को सुरक्षित डगमारा ओ पी ले जाने में सफल रहे । मालूम हो कि निर्मली प्रखण्ड क्षेत्र के डगमारा पंचायत सरकार भवन का क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्द प्रसाद यादव द्वारा उद्घाटन करने के पूर्व ही निर्मली प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव के समर्थको द्वारा बुधवार को विरोध किया गया। विधायक व प्रमुख समर्थको के बीच हो हंगामा के साथ हो रहे झरप को देखते हुए मौके पर उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार तथा अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह भीड़ को नियंत्रित करते हुए विधयक को बचाने में कामयाब हुए विधायक को सुरक्षित डगमारा ओपी पर लाया गया ।

प्रमुख समर्थको का कहना था कि डगमारा पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन शिलापट में प्रमुख का नाम नहीं होने के कारण प्रखंड प्रमुख व् उसके सहयोगी ग्रामीण  सहित ने विधायक के विरोध में जमकर हंगामा किया है ।विधायक प्रमुख को तरजीह नहीं दे रहे हैं , विधायक कि दादागिरी प्रमुख के क्षेत्र में नहीं चलेगी । प्रमुख के क्षेत्र में हो रहे कार्यक्रम उद्घाटन, शिलान्यास में प्रमुख को भी शामिल करना होगा । ज्ञातव्य हो कि 91,94,366 की लागत से  बनकर तैयार पंचायत सरकार भवन डगमारा का उद्घाटन किया जाना था । यह भवन कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल के द्वारा तैयार किया गया है । मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ,भूमि सुधार उप समाहर्ता सुधांसु शेखर ,डीएसपी संतोष कुमार,निर्मली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ,थाना प्रभारी सरोज कुमार,एन के निराला,मुकेश भगत,पांडेजी राजेश्वर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version