सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

बाढ़ की पानी में डूबने से यशोदा की मौत—-

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —  सहरसा जिले में कोशी क्षेत्र के कई गावं बाढ़ की विभीषिका झेल रही है. विगत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदियाँ उफान पर है. निकटवर्ती क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति अब भयावह होती जा रही है। आज महिषी प्रखंड अंतर्गत बिरगाँव पंचायत के मोहनपुर टोला में पानी में डूबने से यशोदा कुमारी, पिता श्री अकलू साह (उम्र 6 वर्ष) की मौत हो गई है. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही पुरे गावं में मातम छा गया है.बिरगाँव पंचायत के मुखिया श्री जीशु सिंह ने कहा की यह पंचायत बाढ की पानी से घिरा हुआ है. बच्ची की मौत से पूरा गावं में मातम पसरा हुआ है और कोई घटना न घटे इसके लिए सावधानी वरतने की सख्त जरूरत है. साथ ही आपदा विभाग से बच्ची के परिजन को मुआवजा दिलाने में मदद की भी बात कही. 

जाहिरतौर से आज एक माँ और पिता ने अपनी के बेटी को खो दिया है. कोशी अभी उफान पर है जिसके कारण निकटवर्ती क्षेत्र में पानी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. इस समय पूरी तरह से सावधानी बरतने के जरूरत है. डरने की बात नही है लेकिन पैनिक जरुर रहिय अफवाहों पर ध्यान न दे.

 

Exit mobile version