कोशीसहरसा

बिजलपुर पंचायत के मुखिया से मांगी रंगदारी

राजा कुमार की रिपोर्ट—— बिहरा थाना क्षेत्र के विजलपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार से कल दिनांक 19.05.2017 दिन के शुक्रवार को प्रखंड परिसर में 2:00 बजे अशोक यादव उर्फ बटन यादव पिता दीपू यादव ग्राम पदमपुर, विजय शर्मा पिता कमल शर्मा, शंभू चौधरी पिता प्रेम चौधरी ग्राम कटैया का निवासी हूँ मुझे बार बार धमकी देता है कि मुझे 5,00000 दो नहीं तो जान से मार देंगे का आरोप लगाया है।मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि मैं कमजोर और गरीब हूं उन्होंने कहा कि इन लोगों का कहना है कि मैं जो कहूं उसे उसी प्रकार करना होगा यहाँ मैं जैसे कहूंगा और उन लोगों के साथ में कुछ अज्ञात आदमी था जिसकी संख्या 5 के लगभग थे। उन्होंने कहा कि मैं उसी समय बिहरा थाना अध्यक्ष को मोबाइल पर सूचित कर दिया था।और रंगदारी मांगने आए लोगों के बारे में बताए।थानाध्यक्ष मो0 सरवर आलम ने बताया कि आवेदन लिया गया है और जल्द से जल्द जांच कर उचित करवाई  की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close