
राजा कुमार की रिपोर्ट—— बिहरा थाना क्षेत्र के विजलपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार से कल दिनांक 19.05.2017 दिन के शुक्रवार को प्रखंड परिसर में 2:00 बजे अशोक यादव उर्फ बटन यादव पिता दीपू यादव ग्राम पदमपुर, विजय शर्मा पिता कमल शर्मा, शंभू चौधरी पिता प्रेम चौधरी ग्राम कटैया का निवासी हूँ मुझे बार बार धमकी देता है कि मुझे 5,00000 दो नहीं तो जान से मार देंगे का आरोप लगाया है।