सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —
आज फिर बिजली विभाग की लापरवाही ने अरुण मिस्त्री को मौत के घाट उतारा। सहरसा के सोनवर्षा कचहरी फीडर पर काम करने के दौरान सरकारी बिजली मिस्त्री अरूण कुमार यादव की बिजली करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है ।
बिजली सप्लाई बन्द कराकर मृतक कार्य कर रहा था। लेकिन अचानक बिजली सप्लाई चालु करने से अरुण मिस्त्री की मौत हो गई है। आगे यह अब जाँच का विषय है.