कोशीबिहार की खबरें
बीजेपी पर कोरोना का कहर
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर बिहार में नेताओं ने प्रचार प्रसार के लिए कोरोना महामारी में वर्चुअल रैली का आयोजन कर रहे है. आज बीजेपी पर कोरोना ने कहर बरपाया है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव और उनकी पत्नी को में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. सांसद परिवार के संक्रमित होने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सांसद से मिलने वाले लोगों की पहचान शुरू कर दी गई है. फिलहाल सासंद अपने परिवार समेत होम आइसोलेट हैं.