सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर माँ कर रही आमरण अनशन….

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ——
देश बदल रहा है देश डीजिटल हो रहा है चलिए सब बाते जायज है और विकास होना भी चाहिए इसके पक्षधर हम सभी है लेकिन इसी देश यह कैसा कानून है भैया जहाँ बेटे की हत्या के बाद इंसाफ के लिए माँ आमरण अनशन पर बैठती है.
जी हाँ बीते 29 मई को गाँधी पथ इलाके से नीरज कुमार के अपहरण का मामला सदर थाने में आवेदन कर्ज कराया था. जिसमे उन्होंने स्पष्ट रूप से एक लड़की से जुड़े होने की बात कही थी. परिजनों का कहना है की लड़की ने अपने बहनोई के कहने पर नीरज को पहले बेगूसराय बुलाया गया. जहाँ उसकी हत्या क़र शव को नदी में फेंक दिया गया।
अपने पुत्र की शव बरादमगी व हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नीरज कुमार की मां ज्ञानी देवी का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन लगातार जारी है. हालत खराब होने की बावजूद वह अनशन तोड़ने के लिए राजी नहीं हो रही हैं. वहीं शनिवार को पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अर्थी जुलूस निकाला गया.

जिसमें हम पार्टी के युवा प्रदेश महासचिव राजन अनान्द, समाज सेवी राजेश कुमार सिंह, बिहार विकास मोरचा के सोनू सिंह तोमार,हिन्दू युवा संगठन “सहरसा” के अमित आनन्द, बी.जे.पी के ज़िला महामंत्री अर्जुन अवस्थी, कुन्दन झा, पप्पु राजा यादव और सैकड़ों की संख्या में महिलायें व पुरूष शामिल हुए.

Exit mobile version