गणेश कुमार -राघोपुर :——–अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सिमराही राघोपुर नगर इकाई द्वारा शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय में भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की 126वीं जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खण्ड कार्यवाह अमरजीत जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता से राष्ट्र पुनर्निर्माण की कल्पना को मूर्त रूप दिया जा सकता है।
विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो राम कुमार कर्ण ने निःशुल्क इंग्लिश स्पोकेन कोर्स का घोषणा किया और कहा कि गरीब निसहाय बच्चों के लिए आज कोई नहीं सोचता इस लिये उनके लिए खास तौर पर यह कोर्स रखा गया है जो प्रज्ञा कोचिंग सेंटर में दिया जाएगा । एबीभीपी के पूर्व कार्यकर्ता सत्य नारायण यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैले असमानता को मिटाने किये हमलोगों को अपनी मानसिकता का विकास करना होगा तभी ये कुरीतियां दूर हो पाएगी।
वहीं एसटीएस कंप्यूटर के निदेशक अभिषेक जी ने कहा कि हमें बाबा साहेब के पद चिह्न पर चलकर जात पात भेदभाव जैसे सामाजिक बुराई को हराकर एक उत्तम समाज का निर्माण करना होगा। मौके पर रंजन कुमार राकेश कुमार सत्यम झा कुमार गौरव विजय रंजय आदि बच्चे उपस्थित थे एवं सभी ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।