सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

मजाक बना है बिहार पुलिस (सिपाही भर्ती) का वेब साईट

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट  —- बिहार में रोजगार के नाम पर मजाक बना है बिहार पुलिस का केंद्रीय चयन पर्षद( सिपाही भर्ती) का वेब साइट। स्टूडेंट्स पूरी तरह से आवेदन करने के लिए परेशान है. यह वेब साईट न तो दिन में कार्य करता है न ही रात है. स्टूडेंट्स आवेदन करने के लिए रतजग्गा कर रहे की किसी तरह से उनका आवेदन आन लाइन हो जाये। साईबर कैफे में हजारो हजारों की संख्यां में आवेदन जमा है. अभी तक इस साईट का विज़िटर 2 करोड़ के करीब पहुंच चूका है.  
गौरतलब है की बिहार पुलिस में 9900 पद के लिए आवेदन माँगा गया है. जब से आन लाईन प्रारम्भ हुआ तब लेकर आज तक सर्वर का बुरा हाल है. अंतिम तिथि 30 अगस्त है जिससे लेकर आवेदनकर्ता काफी जद्दोजहद कर रहा है.  
जाहिरतौर से एक तरफ जहां देश में डिजीटल इंडिया को लेकर हाय तौबा मची है वही दूसरी तरफ इस देश के सरकार का आईटी विभाग उतना ही कमजोर है.       
Exit mobile version