Uncategorizedकोशीबिहार की खबरेंमधेपुरा

मधेपुरा में विश्वासघात रैली में उमड़ा जनसैलाब

**** देश को लूटने वाले नेताओं की हत्‍या कर देनी चाहिए—– पप्पू यादव, सांसद  

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ——– मधेपुरा में जन अधिकार पार्टी द्वारा आयोजित विश्वासघात रैली में आम लोगों का जनसैलाब उमर पड़ा। चिलचिलाती धुप में भी सांसद पप्पू यादव के चहेता और समर्थकों ने एक बार फिर मधेपुरा के धरती पर यह साबित कर दिया है की पप्पू यादव की राजनीति में गिराबट नहीं बल्कि और मजबूती आई है. 

मधेपुरा में विश्‍वासघात रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि देश को लूटने वाले नेताओं की हत्‍या कर देनी चाहिए. बिहार की आवाम आजादी के बाद से ही साजिश के तहत ठगी जा रही है. लालू और नीतीश कुमार ने आवाम के साथ विश्वासघात किया है, जनता के अधिकार के लिए अब लड़ाई शुरू हो चुकी है. उन्होंने ने कहा कि इस वर्ष के अक्टूबर महीने में राज्यभर में विश्वासघात रैली की जाएगी और जनता को इस सरकार की हकीकत से रु बी रु कराया जायेगा. साथ ही कहा की  समाजवाद की राजनीति करने वाले परिवारवाद को मजबूत करने में जुट गए हैं. उन्होंने ने एक बार फिर से कहा की अधिक बेनामी सम्पत्ति मंत्रियों, विधायकों  और अधिकारियों की है जिसकी जाँच होनी चाहिय. रैली के दौरान पप्पू यादव ने वर्तमान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की जेल में उन्हें मारने की साजिश रची गई थी लेकिन लोकसभा अध्यक्ष को फोन पर वस्तुस्थिति की जानकारी देने के बाद किसी तरह से हमारी जान बची.

बहरहाल मधेपुरा के राजनीति में इस उबल से कई राजनेताओं की निंद उड़ गई  है. मधेपुरा लोकसभा के सांसद श्री यादव ने 2019 के लिए मैदान बिगुल फूंकते नजर आ रहे है. जिस तरह से सांसद को जेल में डाला गया उससे इनकी लोकप्रियता कमी तो नहीं बल्कि लोगों में इनके प्रति और सहानभूति बनती नजर आई.    

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close