कोशीसहरसा

महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का 133 वां  पावन जंयती समारोह धूमधाम से मनाया गया

प्रभातफेरी के साथ कार्यक्रम का हुआ आगाज
चन्दन सिंह की रिपोर्ट—
सहरसा : शहर के स्थानीय गांधी पथ स्थित सत्संग मंदिर में वैशाख शुक्ल चतुर्दशी के दिन मनाया जाने वाला जंयती समारोह आज 9 मई को बड़े ही धूमधाम और आकर्षक तरीके से मनाया गया ।   इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः काल में प्रभात फेरी निकाली गई जो नगर के लगभग सभी मार्गों से गुजरते हुए पुनः वापिस मंदिर पहुंचा ।बताते चलें की इस प्रभात फेरी के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने जय गुरुदेव के जयकार का घोष लगा रहे थे ।
बैण्ड -बाजे एवं दर्जनों गाडिय़ों के काफिले के साथ महर्षि मेंहीं की आदमकद तस्वीर के साथ नगर भ्रमण किया गया ।बताना बेहद लाजिमी है की शंकर चौक एवं गांधी पथ में प्रभात फेरी में शामिल लोगों को स्थानीय लोगों के द्वारा शरबत भी पिलाया गया ।
मन्दिर प्रांगण में श्रद्धालुओं और सत्संगियों के जमावाड़े के बीच जंयती समारोह में प्रवचन देते हुए स्वामी किशोरानंद जी महाराज ने कहा कि अपनी सूरत को परमात्मा की ओर लगाये रखें ।
ध्यान के समय जो अपनी दृष्टि के समान बनता है,वही सच्चा ध्यानी है । उन्होंने कहा कि साधक संसार के सभी काम करते हैं परन्तु अपनी सूरत को उनसे अलग रखकर परमात्मा की ओर लगाये रखें,तभी जाकर कल्याण होगा ।
प्रवचन की अगली कड़ी में स्वामी महेशानंद बाबा ने कहा कि मुल शब्द की प्राप्ति होने पर जीव अभयलोक जाता है ।सतशाब्द की ओर जो पहचान करता है,वह अभयलोक की ओर प्रस्थान करता है ।ब्रहमांड निर्माण करने वाले परमात्मा – प्रतीक ध्वनि अथवा नगाड़े की ध्वनि होती है,उसे जो सुनता है,वह अजर अमर पद की ओर प्रस्थान करता है ।
इस जंयती समारोह में उपस्थित सोनवर्षा राज के पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने उपस्थित श्रद्धालु को संबोधित करते हुए कहा कि संसार का काम बिना गुरु का नहीं हो सकता है ।आध्यात्म पथ पर चलने के लिए गुरू की नितांत आवश्यकता होती है । इस अति खास मौके पर महिषी के पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह ने कहा कि गुरू नाम है ज्ञान का जो सीख सका सो सीख,ज्ञान मरजाद जाने बिना गुरु अठ शिवय न कोय । महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के जंयती में आये हुए पूर्व एमएलसी इसराइल राईन ने कहा कि संसार में जीवन–मरण सत्य है लेकिन इस संसार में रहकर जो अच्छे कार्य करते रहते हैं उनकी हमेशा चर्चा होती रहती है ।
इस जंयती समारोह के अवसर पर आयोजित पुपुष्पांजलि कार्यक्रम सहित जंयती को सफल बनाने में व्यवस्थापक राजाराम साह,पूर्व चेयरमैन श्री श्याम सुंदर साह,वार्ड पार्षद श्रीमति सरस्वती देवी,भाजपा व्यवसायिक मंच के सहरसा  जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह,कमल साह,ई . उप्रेन्द साह,बाल्मीकि चौधरी,निरंजन दास,गोविंद साह,गणेशी साह,गौतम दास,जगन्नाथ साह, बैजनाथ साह,प्रो.मनोज साह,प्रमोद गुप्ता,नरेश भगत,संतोष कुमार,अमित आनंद,अंचल आनंद,रेशमा शर्मा,श्याम सुंदर साह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close