सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

क्या सवालों के डर से तेजस्वी ने गार्ड से मीडियाकर्मियों के साथ करवाई बदसलूकी……..

तेजस्वी यादव के गार्ड ने मीडियाकर्मियों के साथ की बेहूदी हरकत…
चन्दन सिंह की रिपोर्ट —–
आज सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षा गार्ड्स ने मीडियाकर्मियों से उलझ गये और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। काफी देर तक पत्रकार के साथ तेजस्वी यादव के गार्ड ने अपनी पूरी शक्ति लगा कर पत्रकार के साथ धक्का मुक्की किया. परन्तु तमास्विन भीड़ के साथ साथ तेजस्वी यादव भी तमाश देखते रहे लेकिन अपने सुरक्षा‍कर्मियों को नहीं रोक सका.

जाहिर तौर से ये राजद परिवार की खानदानी गुण है. जिसका शिकार मीडिया कर्मी हमेशा बनता आ रहा है. कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक से जैसे ही तेजस्वी यादव भाग लेकर बाहर निकले पत्रकारों ने ने तेजस्वी यादव से उनका पक्ष जानने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल-जवाब करना शुरू किया, तो सुरक्षाकर्मी उलझ गये। मीडिया‍कर्मियों के साथ बदसलूकी करने लग गये।
इससे साफ़ स्पष्ट होता है की लालू परिवार की मानसिक स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है कब किसके साथ कौन सी बर्ताव करेगी ये कह पाना फिलवक्त उचित नहीं है.
सुरक्षाकर्मी ने सबसे पहले कशिश न्यूज चैनल के कैमरामैन सुनील कुमार के साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद उनके कैमरे को गिराने की कोशिश की गयी. इस दौरान बीच-बचाव करने आये अन्य पत्रकारों पर भी सुरक्षाकर्मियों ने हमला बोला. मालूम हो कि कशिश न्यूज चैनल मधुबनी जिले के बेनीपुर विधानसभा सीट से विधायक सुनील कुमार चौधरी का है, जो जदयू कोटे से विधायक है और वर्तमान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. जदयू और राजद के बीच की तल्खी अब बंद कमरे से बाहर आने लगी है.

Exit mobile version