कोशीदेश की खबरें
मीडिया पर भड़के लालू प्रसाद….

सहरसा टाईम्स रिपोर्ट —
नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने जब बेनामी संपत्ति और घोटालों के बारे में उनसे सवाल किया तो वो भड़क गए और पत्रकारों को डपट दिया। लालू ने गुस्से में मीडियाकर्मियों को भला-बुरा कहा। उन्होंने कहा कि तुमलोग पीएम मोदी से सुपारी लिए हो, उसी की भाषा बोलते हो।
जब लालू से पत्रकारों ने पूछा कि उदय लाल चौधरी से क्या संबंध है? गैंगस्टर शहाबुद्दीन से क्या संबंध है तो लालू ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हां, तिहाड़ जेल में बंद मोहम्मद शहाबुद्दीन से मेरी दोस्ती है।
लालू यादव से बेनामी संपत्ति और उसकी आयकर विभाग की जांच सहित छापेमारी से संबंधित सवाल किए गए तो लालू यादव का गुस्सा चरम पर पहुंच गया और हमेशा खुश होकर मीडिया के सवालों का जवाब देने वाले लालू यादव मीडियाकर्मियों पर भड़क गए।