मीर रिजवान हुए राजद में शामिल—–

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—- कोशी समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष मीर रिजवान के नेतृत्व में संगठन के कई पदाधिकारी एवं सैकड़ों साथियों के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपझ तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा माला पहनाकर मीर रिजवान को संविधान बचाओ न्याय यात्रा में शामिल होकर सिमरी बख्तियारपुर में मंच साझा कर राजद पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया।
तेजस्वी प्रसाद यादव ने मीर रिजवान एंव उनके सहयोगियों को राष्ट्रीय जनता दल मे स्वागत करते हुए कहा कि मीर रिजवान के राजद में शामिल होने से दल में मजबूती आएगी।
उन्होंने मीर रिजवान के द्वारा गत वर्षों से किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर मीर रिजवान ने कहा कि हमलोग आर जे डी के विचारधारा से प्रभावित होकर एक साथ सदस्ता ग्रहण की है।उन्होंने कहा कि मै पार्टी के तमाम नियम का पालन करते हुए अपने देश और संविधान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर होकर गरीब एंव न्याय सम्मत हेतु अपनी लराई राजद पार्टी के साथ मिल कर लरी जाएगी।
मीर रिजवान के नेतृत्व मे मुख्य रूप से राजद मे शामिल हुए—जावेद अनवर,मासूम जिया रहमानी, मनोज कुमार पाठक,मो0 आरिफ,बिमल कुमार मिश्र,सरीफ रहमान,प्रीतम कुमार भगत, मो0 एनामुल, असद मदनी, गोलू ठाकुर,रुकी राउत, मीर मजीद, मो0 इमरान, दीपक यादव, मोनू दास,ओम कुमार,सौरभ राज आदि.