मुंगेर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन।
मुंगेर से पीयुष कुमार प्रियदर्शी की रिपोर्ट—-
मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर में दो दिवसीय चौथा गोजोरियो राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का रविवार की शाम एक भव्य समारोह आयोजित कर समापन किया गयातथा प्रतिभागियों को बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इससे पूर्व सुबह में सभी प्रतिभागियों ने एक झाँकी निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया .सफेद परिधान पहने प्रतिभागियों ने अनुशासित तरीके से झाँकी के साथ शान्ति का संदेश देते नजर आये। फाइनल राउंड के मुकाबले में 25 के जी बालक वर्ग में पटना ने खगड़िया को हराकर स्वर्ण जीत,30 के जी वर्ग में पटना के श्रीशरण ने पटना के खिलाड़ी को ही हराकर स्वर्ण जीत। 35 के जी बालिका वर्ग में निशु ने काजल को हराकर स्वर्ण जीता तो 40 के जी मे रोहित ने आयुष को हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया।50 कि जी ।
बालिका वर्ग में पटना की काजल ने अररिया की रेणु को हराकर सोना अपने नाम किया। काता में नालंदा के सन्नी ने स्वर्ण मुंगेर के अमन आर्यन ने रजत और लखीसराय केमोहन ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया ।पटना की टीम पूरे प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन बन कर उभरी।क्यू मैक्स स्कूल के यशराज,रिशुराज,नीतिन सागर ,नयनराज और सुमित कुमार ने कुमोते में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया। पूरी प्रतियोगिता समिति के नेशनल कोच एन नागेश्वर राव रेफरी सूरज कुमार, गुजोरियो कराटे के मुख्य प्रशिक्षक कुंदन कुमार जमशेदपुर के सुरेश खंगड़ा गोष खान एवं मुंगेर के विक्की के देखरेख में सम्पन्न हुआ।
पूरी प्रतियोगिता के प्रायोजक का जिम्मा क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल के हवाले था।पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजेश शरण ने विजयी टीम को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कराटे को आत्म सुरक्षा का एक बेहतर माध्यम बताते हुए इसे अपनाने पर बल दिया।
प्रणव कुमार ने कहा की क्षेत्र में नई-नई गतिविधियां होते रहे इसका प्रयास वे करते रहेंगे।खडगपुर का सम्मान में बढ़ाने में वे सदैव आगे रहेंगे।
इस अवसर पर इनामुलहक,रेखा सिंह चौहान,महेश शाह,राजेश केशरी,शिवशंकर,डॉ अशोक,शैलेश कुमार,मनोज ख़िरहरी ,विनोद सिंह,अशोक साह सहित कई गण्यमान मौजुद थे।वही समारोह का संचालन सुरेश कुमार कर रहे थे।