मुझे जान से मारने की रची जा रही है साजिश—– तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार हमारी संविधान बचाओ न्याय यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबराकर बौखलाहट में है।
चंदन सिंह की रिपोर्ट—- आज बिहार के राजनीति में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र के साथ साथ बिहार के सत्ता पर काविज मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा की विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है सरकार द्वारा मेरे ख़िलाफ गंभीर साज़िश की जा रही है। फ़ोन टैपिंग के बाद अब सर्किट हाउस में ठहरने से लेकर, खाने-पीने की चीज़ों में नशीले और विषैले पदार्थ मिलाने की कोशिश के साथ-साथ सभास्थल तक पीछा कर जासूसी करवाई जा रही है। छवि बिगाड़ने और जानमाल का नुक़सान पहुँचाने का कुचक्र रचा जा रहा है।
देश जानता है नीतीश कुमार अलोकतंत्रिक प्रवृति के नकारात्मक एवं अवसरवादी व्यक्ति है जो विरोधियों को निपटाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते है।
मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है मैंने, एक 28 वर्ष के नौजवान ने उनका क्या बिगाड़ा है? उलटा उन्होंने हमारे सहयोग से बहुमत प्राप्तकर जनादेश की डकैती की है। मुख्यमंत्री जी, माना सारा प्रशासनिक अमला आपके हाथ में है लेकिन उसका गलत फ़ायदा मत उठाइये। लोकतांत्रिक तरीक़े से लड़िए।