Uncategorizedकोशीसहरसा
युवक को मारी गोली
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—-सहरसा मे बीती रात कुछ अपराधियों ने गाँधी पथ में रहने वाले विकाश कुमार को गोली मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। विकाश की हालत काफी नाजुक हो गया था बेहतर इलाज के लिय स्थानीय आयुस नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर अजय सिंह जी के अथक प्रयास से गोली निकाल दी गई और फिलवक्त विकास सुरक्षित है।
जाहिरतौर से सहरसा में अपराधों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। इस अपराध के पीछे जो तथ्य सामने है उससे आप सुनकर हैरान हो जॉएंगे। सहरसा के अपराध की दुनिया में कम उम्र के नौजवान का इंट्री हो रहा है। जिसे न तो किसी का जान प्यारा है और न ही इसे सोचने की कोई शक्ति है। बातों बात में पवहीं सहरसा की पुलिस अपनी कार्यशैली को अपने तरीके से अंजाम दे रही है।