वीर शिरोमणि कुंवर सिंह की प्रतिमा अनावरण को लेकर दिन–रात हो रहा है काम

23 अप्रैल को है विजयोत्सव
25 अप्रैल को गृहमंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और गिरिराज से आ रहे हैं सहरसा
25 अप्रैल को विजयोत्सव और प्रतिमा अनावरण का होगा कार्यक्रम
पूजा परासर की रिपोर्ट—-
सहरसा : सहरसा के थाना चौक से ठीक पश्चिम कुंवर सिंह चौक पर पुरानी प्रतिमा को हटाकर लाखों की नयी प्रतिमा के अनावरण के लिए जोर–शोर से काम हो रहा है ।
टायल्स, ग्रेनाइड,ग्रिल सहित अन्य सजावटी काम अपने परवान पर है । 25 अप्रैल को गृहमंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और गिरिराज से इसी प्रतिमा के अनावरण और विजयोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं ।
वैसे बताना लाजिमी है की स्वतन्त्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव कार्यक्रम और प्रतिमा का अनावरण 23 अप्रैल को होना था लेकिन नीति आयोग की बैठक के कारण माननीय गृहमंत्री के कार्यक्रम में थोड़ा फेर बदल करना पड़ा ।इस कार्यक्रम को सफल और बेहतरीन बनाने के लिए सुपौल के छातापुर के बीजीपी विधायक नीरज कुमार बबलू दिन–रात एक किये हुए हैं ।वे कोसी इलाके के विभिन्य गाँव का दौरा कर लोगों को कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता दे रहे हैं ।पूर्व विधायक किशोर कुमार भी एड़ी–चोटी का जोर लगाए हुए हैं ।
विभिन्य क्षेत्रों में जाकर वे भी लोगों को ना केवल कार्यक्रम में आने का न्योता दे रहे हैं बल्कि लोगों को अपने साथ अधिक संख्यां में लोगों को लाने का जिम्मा भी सौंप रहे हैं ।बीजेपी के सहरसा के दो पूर्व विधायक संजीव कुमार झा और डॉक्टर आलोक रंजन भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं । विभिन्य क्षेत्रों में इनका रोजाना संपर्क अभियान जारी है ।विधान पार्षद नूतन सिंह के साथ लोजपा के क्षेत्रीय नेता और कार्यकर्ता अलग से लोगों से संपर्क साध रहे हैं ।ये सभी सभी वर्ग की जनता से हाथ जोड़कर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दे रहे हैं ।इस कार्यक्रम को लेकर खासकर युवाओं में खासा जोश और उमंग देखने को मिल रहा है ।
पूरी तैयारी पर नजर डालने पर यह साफ़ जाहिर हो रहा है की यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और बेहद यादगार होगा ।