दो मिनट तक के लिए रखा मौन
विधान पार्षद नूतन सिंह के पिता और सुपौल के छातापुर बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू के ससुर नहीं रहे इस दुनिया में. जगदीश प्रसाद सिंह की मौत समाज की एक बड़ी क्षति—मुकेश सिंह
सहरसा टाईम्स : विगत 1 मार्च की देर रात पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) में ईलाज के दौरान प्रखर समाजवादी सोच के प्रणेता जगदीश प्रसाद सिंह की मौत हो गयी ।68 वर्ष के दिवंगत जगदीश बाबू अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं ।आज दिन के 2 बजे स्थानीय संजय पार्क में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मृतक की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत की आत्मा की चिर शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा ।इस मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार–झारखण्ड मुख्य संगठन प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि मृतक विधान पार्षद नूतन सिंह के पिता और सुपौल के छातापुर बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू के ससुर थे,जो अब इस दुनिया में नहीं रहे ।मृतक जगदीश बाबू यूँ तो समस्तीपुर जिला के रहने वाले थे लेकिन उनका परिवार पूर्णिया में बस गया था ।
मृतक ट्रांसपोर्ट विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे ।पिछले पंद्रह दिनों से वे पटना के IGIMS में भर्ती थे । मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि विधायक नीरज कुमार बबलू से फोन पर लगातार जगदीश बाबू के स्वास्थ्य को लेकर बातें होती थीं लेकिन अचानक उनकी मौत की खबर मिली जिससे पूरे संगठन में दुख की लहर दौड़ गयी ।श्री सिंह ने संगठन की तरफ से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सहरसा जिला संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय संजय पार्क में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट तक मौन रखा गया ।इस दौरान दिवंगत के सामाजिक सरोकार और समाजवादी सोच पर भी विस्तृत चर्चा हुई ।इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह,जिला महामंत्री अमित सिंह किनवार, जिला संयोजक सत्यम सिंह चौहान,जिला महासचिव सोन सिंह भदौरिया,जिला कोषाध्यक्ष चन्दन सिंह, जिला सचिव चुन्नू भदौरिया,जिला वरीय उपाध्यक्ष राघव सिंह,जिला उपाध्यक्ष संगम सिंह राजपूत,नगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह,नगर उपाध्यक्ष राहुल सिंह,नगर युवा संयोजक आयुष सिंह गौतम,पतरघट प्रखंड़ अध्यक्ष पम्पल सिंह,सोनवर्षा राज प्रखंड अध्यक्ष गुंजन सिंह,महिषी प्रखंड अध्यक्ष रतन सिंह,सिमरी बख्तियापुर प्रखंड अध्यक्ष राजवीर सिंह,सोनम सिंह,सिक्कू सिंह,बादल सिंह,गुलशन सिंह,संकेत सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।