कोशीसहरसा

सत्तर कटैया में जदयू के कार्यकर्ता नें की बैठक

राजा कुमार की रिपोर्ट——सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत पंचगछिया स्टेशन के सिमिप माँ काली मंदिर के प्रांगण में जयदू कार्यकर्त्ता सुरेश यादव एवं नंदकिशोर खाँ के अध्यक्षता में की गई बैठक ।

जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा की कैबिनेट मंत्री दिनेशचन्द्र यादव के अगवान पर रखा गया है । कैबिनेट मंत्री दिनेशचन्द्र यादव सहरसा दिनांक 11-08-17 को MLT COLLEGE मैदान सहरसा आ रहे है उसी पर बैठक की गई । इस मौके पर जदयू जिला अधयक्ष मुखिया धनिक लाल , अंजुम हुसैन ,जदयू प्रभारी उदयचंद्र शाह ,प्रो0 हरीनारायण यादव,जयदू प्रखंड अधयक्ष सुरेश लाल यादव,अमर यादव,सुशिल यादव,हेमराज,निशा देवी,नविन कुमार सत्यनाराण कामत ,मनोज इदरीश ,गणेश ,बैजनाथ पांडे, सूरज महतों ,उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close