
बिग ब्रेकिंग
सहरसा(बिहार)—मोस्टवांटेड सुपारी किलर नवीन यादव को सहरसा पुलिस ने सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार ।मकई की खेत में छुपा था अपराधी नवीन ।पुलिस ने बड़ी घेराबन्दी कर आत्मसमर्पण के लिए किया अपराधी को किया मजबूर ।हथियार और गोली भी बरामद ।पुलिस की बड़ी कामयाबी ।इलाके के लोगों ने ली राहत की सांस ।