एक हादसे ने इलाके को मातम में डुबोया
जिंदगी किसी भी सूरत में नहीं है महफूज
अमित कुमार अमर की रिपोर्ट—
सहरसा : जिले के कहरा प्रखंड के अमरपुर पंचायत के अमरपुर गाँव में गुरुवार की देर शाम एक साँड़ ने 11 साल के मासूम गुड्डू कुमार,पिता ललटू पासवान को पटक-पटक कर अधमरा कर दिया ।
बच्चे को बचाने आये ग्रामीणों को भी उस वक्त साँड़ के गुस्से को झेलना पड़ा ।लाठी,डंडे और भाले के सहारे किसी तरह साँड़ को खदेड़ा गया ।गम्भीर रूप से घायल बच्चे को सदर अस्पताल सहरसा लाया गया ।जहाँ बीती रात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना के विषय मे ग्रामीणों ने बताया कि अचानक साँड़ उग्र होकर गाय,भैस,बकरी को अपने सिंग से मारने लगा ।यहाँ तक की बच्चे,बूढ़े और महिला को भी मारने का प्रयास किया ।इसी दौरान गुड्डू इस साँड़ की चपेट में आ गया और साँड़ उसे उठा-उठा कर पटकने लगा ।भगीरथ प्रयास के बाद साँड़ की चपेट से उसे निकालने में सफलता तो मिली लेकिन तब तक साँड़ की चोट से वह इतना घायल हो गया था की अस्पताल आते-आते उसकी जान चली गयी ।अब आलम यह है की साँड़ के डर से लोग घर से बाहर जाने से कतरा रहे हैं । खासकर बच्चे और बूढ़े तो,एक तरह सर घर में कैद हो कर रह गए हैं ।