
दवा दुकान की आड़ में चलता था क्लीनिक……
सहरसा से अमित अमर की रिपोर्ट —— फर्जी चिकित्सक के खिलाफ हमेशा से मुखर रहने वाले मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को अपने पुराने तेवर में नजर आए। उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि दवा दुकान की आड़ में अवैध रूप से क्लीनिक चल रहा है ओर मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही सहरसा के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार सिंह को साथ लेकर के अवैध रूप से चल रहे क्लिनीक खतंर चौक पर पहुंच गए और दवा दुकान सह क्लीनिक को सील करवाया। सांसद के पहुंचने से पहले ही संचालक फरार हो गया । जबकि वहां पहुंचने पर दो मरीज का इलाज चल रहा था। मामले में सीएस ने कहा कि दवा दुकान के लाइसेंस को रद किया जाएगा। ओर नियमानुसार संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जाप नेता हरिहर गुप्ता, शशि यादव, गौतम कृष्ण, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, मुखिया इंदल यादव, प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर, समीर पाठक, लल्लू यादव, रंजन कुमार, पंकज क्रांति, बिडड़ ¨सह, अर¨वद खां, बचनू झा, सुनील यादव, अमित बजाज समेत अन्य मौजूद थे।